कोरोना संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, लोगों में और जागरुकता की दरकार

बेगूसराय एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और जिला प्रशासन द्वारा तमाम सख्ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, लोगों में और जागरुकता की दरकार
कोरोना संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, लोगों में और जागरुकता की दरकार

बेगूसराय : एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और जिला प्रशासन द्वारा तमाम सख्ती व गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तमाम सख्ती के बाद भी आम लोगों में कोविड से बचाव को लेकर और जागरुकता की दरकार है। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नियमित मास्क चेकिग के बाद भी कई जगह जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोरोना गाइड लाइन का अक्षरश: पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है लेकिन कहीं भी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरुकता और गाइडलाइन उल्लंघन को रोकने की इच्छा शक्ति नहीं दिख रही है जो आने वाले समय में घातक हो सकता है। दृश्य एक : सुबह 11 बजे, काली स्थान मंदिर : कालीस्थान मंदिर में पूजा की मनाही है। इसके बाद भी लोगों की आस्था कोरोना संक्रमण पर भारी दिख रही है। मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने पर दूर दराज से पहुंची महिलाएं मंदिर के मुख्य द्वार पर ही पूजा अर्चना करने लगे हैं। काली मां के चरणों की जगह मंदिर के मुख्य द्वार की सीढियों पर ही फूल व प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। दृश्य दो : 2:20 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक : दिन के दो बजकर 20 मिनट होने वाले हैं। रेलवे स्टेशन पर जमालपुर- तिलरथ डेमू ट्रेन आने की उद्घोषणा हो रही है। ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफॉर्म पर जहां-तहां बैठे हैं। आरपीएफ व जीआरपी के जवान लगातार घूम-घूम कर गाइडलाइन का पालन कराने में व्यस्त तो दिख रहे हैं लेकिन प्लेटफॉर्म पर शारीरिक दूरी के नियमों को अनुपालन नहीं हो रहा है। यात्रियों को मास्क लगाकर व प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आने के लिए उद्घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर डेमू ट्रेन रुकती है। ट्रेन के रुकते ही अचानक यात्रियों की भीड़ चढने के लिए आपाधापी में लग जाते हैं। दृश्य 3 : स्टेशन चौक : ट्रेनों में सफर के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है, जिसका असर भी रेल यात्रियों में दिख रहा है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन से निकलने वाले अधिकांश यात्री मास्क का उपयोग करते दिख रहे हैं लेकिन स्टेशन के बाहर ई रिक्शा की भीड़ के बीच सवारी चढ़ाने की आपाधापी में ना मास्क का उपयोग हो रहा है और ना ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन। स्टेशन के बाहर यातायात पुलिस की गश्ती जीप लगी है और यातायात पुलिस के अधिकारी भी भीड़ के आगे बेबस दिख रहे हैं। ई रिक्शा चालक गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए क्षमता से अधिक सवारी लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं जिन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी