आरसीएस कालेज में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन

संसू मंझौल (बेगूसराय) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आरसीएस मंझौल मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:32 PM (IST)
आरसीएस कालेज में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन
आरसीएस कालेज में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन

संसू, मंझौल (बेगूसराय) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आरसीएस मंझौल में अंतर महाविद्यालय वालीबाल तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रिसिपल डा. अवधेश सिंह ने की। संचालन डा. विपिन ने किया। समारोह के पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, शहीद मेजर मुकेश के पिता जागा बाबू, शहीद अमरेश के पिता उमेश सिंह, एसबीएसएस कालेज के प्रिसिपल डा. लक्ष्मण झा, जीडी कालेज के प्रिसिपल डा. अवधेश सिंह, एसके महिला कालेज के प्रिसिपल डा. विमल सिंह, जीडी कालेज के प्रो जेपी शर्मा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष अंजनी सिंह, साहित्यकार महेश भारती का कालेज प्रबंधन के द्वारा अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। एनएसएस से जुड़ी छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि जिस कालेज को स्थापित किए वह पल्लवित पुष्पित हो रहा है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. नवीन कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय बिहार की सांस्कृतिक राजधानी है। यह वीरों की भूमि है। यहां के छात्र देश-विदेश में अपना नाम रोशन करें। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महेश भारती, जूलाजी विभागाध्यक्ष डा. वंदना कुमारी, अभाविप के विभाग संयोजक कन्हैया कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया। कालेज के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

उद्घाटन मैच एपीएसएम बरौनी एवं एसबीएसएस कालेज, बेगूसराय के बीच खेला गया। समाचार प्रेषण तक मैच जारी था। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार, कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार, आदर्श भारती, नगर मंत्री सिम्मी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी