स्वच्छ निर्वाचन कराने में अधिकारियों की होती महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को ले शनिवार को चेरिया बरियारपुर एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। आरसीएस कॉलेज मंझौल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष स्वच्छ एवं भयमुक्त तरीके से संपादित कराने में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:04 PM (IST)
स्वच्छ निर्वाचन कराने में अधिकारियों की होती महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम
स्वच्छ निर्वाचन कराने में अधिकारियों की होती महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को ले शनिवार को चेरिया बरियारपुर एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। आरसीएस कॉलेज मंझौल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त तरीके से संपादित कराने में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए यह जरूरी है कि जो भी उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं, उसका शत प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत रिजर्व मतदान मशीन भी इस बार सेक्टर पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी संबद्ध मतदान केंद्र पर मशीन कार्य नहीं करेगा, तो उस मतदान केंद्र पर रिजर्व मतदान मशीन उपलब्ध करा कर मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। उन्मुखीकरण के दौरान मॉक पोल की नई व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। सेक्टर पदाधिकारियों को उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी के मतदान केंद्र पर पहुंचने, मॉक पोल करने, मतदान अभिकर्ता की संख्या की जानकारी देने, मतदान प्रारंभ होने, प्रति घंटे मतदान का प्रतिशत भेजते रहने का निर्देश भी दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी पीठासीन पदाधिकारी को एसएमएस भेजने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर एसएमएस के संबंध में पीठासीन पदाधिकारी को पूर्ण जानकारी देने का निर्देश भी दिया। 03 नवंबर को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 क संक्रमण से बचाव की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसलिए मतदाता संशयमुक्त होकर मतदान करें। वहीं एसपी अवकाश कुमार ने आपसी समन्वय स्थापित पर कार्यों के निष्पादन का निर्देश अधिकारियों को दिया।

chat bot
आपका साथी