अगर यही लॉकडाउन है तो कोरोना से जंग होगी मुश्किल

बेगूसराय बरौनी तथा उसके आसपास के इलाकों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:51 PM (IST)
अगर यही लॉकडाउन है तो कोरोना से जंग होगी मुश्किल
अगर यही लॉकडाउन है तो कोरोना से जंग होगी मुश्किल

बेगूसराय : बरौनी तथा उसके आसपास के इलाकों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। छूट अवधि में भीड़ ऐसी उमड़ पड़ती है जैसे लगता है लोग वर्षाें बाद घरों से निकले हों। छूट अवधि में न तो शारीरिक दूरी का पालन और न ही चेहरे पर मास्क। बाजार में भारी भीड़। अगर यही लॉकडाउन है तो कोरोना से जंग जीतना कतई संभव नहीं होगा।

खासकर ललित नारायण रेलवे मार्केट एवं आलूचट्टी रोड का आलम है कि भीड़-भाड़ के कारण राहगीरों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। दुकान के आगे लंबी-लंबी कतारों में ग्राहकों के बाइक एवं साइकिल लगी रहती है। दुकानदारों की भी चांदी कट रही है। दस का सामान 12 में लेने में भी ग्राहक गुरेज नहीं कर रहे हैं। बस एक ही धरना है कि चलो दो पैसे अधिक ही सही, सामान तो मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, किराना दुकान, दवा की दुकानें ही खोलने का प्रावधान है। परंतु, ललित नारायण रेलवे मार्केट में तो लगभग सभी दुकानें खुली रहती है। रेल प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है। कई दुकानदार आधा शटर गिराकर तो कई दुकानदार शटर गिराकर अपने दुकान के सामने ही खड़े होकर ग्राहक के आने की प्रतीक्षा करते रहते हैं। ग्राहक आने पर अंदर घुसकर सामान निकालकर दे देते हैं। यही आलम आलूचट्टी रोड की रहती है। यहां सुबह से ही सब्जी सहित अन्य सामानों की खरीदारी करनेवालों की भीड़ लगी रहती है। न तो शारीरिक दूरी का पालन और न ही अधिकांश के चेहरे पर मास्क। भला ऐसे लॉकडाउन से कोरोना से जीतना तो कतई संभव नहीं है। तेघड़ा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी