टीकाकरण को ले नगर के पठानटोली मोहल्ले में दिखा भारी उत्साह

बेगूसराय। गुरुवार को नगर के वार्ड दो पठानटोली मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 पर नगर विकास विभाग के सहयोग से टीकाकरण सह कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मोहल्ले की जामा मस्जिद के इमाम समेत रिकार्ड लोगों ने टीका लगवाया। टीका लेने में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 07:16 PM (IST)
टीकाकरण को ले नगर के पठानटोली मोहल्ले में दिखा भारी उत्साह
टीकाकरण को ले नगर के पठानटोली मोहल्ले में दिखा भारी उत्साह

बेगूसराय। गुरुवार को नगर के वार्ड दो पठानटोली मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 पर नगर विकास विभाग के सहयोग से टीकाकरण सह कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मोहल्ले की जामा मस्जिद के इमाम समेत रिकार्ड लोगों ने टीका लगवाया। टीका लेने में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने बगैर किसी डर और भ्रम के पुरुषों से आगे होकर वैक्सीन ली। इसका नतीजा हुआ कि निर्धारित समय चार बजे से पहले ही यहां उपलब्ध कराए गए सभी वायल समाप्त हो गए और पर्ची कटाने के बाद भी बहुत से लोगों को वापस होना पड़ा। इधर टीकाकरण को लेकर लोगों में भारी उत्साह को देखते हुए टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी शिविर के आयोजन की घोषणा की। मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. एमपी चौधरी ने बताया कि गुरुवार को नगर के आठ केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम किया गया था। पठानटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर डेढ़ सौ लोगों को लक्ष्य मानकर 15 वायल दवा भेजी गई थी। परंतु, यह पहला मौका है जब लक्ष्य के अनुरूप 152 व्यक्ति को वैक्सीनेट किया गया। बाकी लोगों के लिए शुक्रवार को भी शिविर आयोजित किया जाएगा। वैक्सीन लेने के बाद मस्जिद के इमाम मौलाना फारुक ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने खुद टीका लिया और दूसरे लोगों को भी लेने की अपील की। मौलाना ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का अचूक हथियार वैक्सीन ही है। इसे लेने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। सभी का फर्ज है कि वह टीका लेकर खुद भी बचें और परिवार एवं समाज को भी बचाएं। इधर टीका लेकर केंद्र से लौटी कमरुल निशा, गुलशन खातून, जमीला खातून, उम्मति खातून, जफर खान, सोहैल खान, शरीफ खान, हाफिज नजरुल खान आदि काफी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि टीका लेना काफी आसान है। इसी के माध्यम से हम कोरोना को हरा सकते हैं। समाज में फैले भ्रम की बाबत पूछे जाने पर उनलोगों ने कहा कि उनमें कभी कोई भ्रम नहीं था और न है। वे लोग पहले से ही टीका लगाने के लिए तैयार थे।

chat bot
आपका साथी