बाढ़ से सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : मंत्री

बेगूसराय जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अभियंताओं की टीम के साथ गुरुवार की शाम खोदावंदपुर प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:20 PM (IST)
बाढ़ से सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : मंत्री
बाढ़ से सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : मंत्री

बेगूसराय : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अभियंताओं की टीम के साथ गुरुवार की शाम खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, बेगमपुर, बाड़ा, मिर्जापुर और बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप रुककर जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के अंदर और बाहर कराए गए तटबंध मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। कार्य की गुणवत्ता के बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही अभियंताओं से अबतक कराए गए तटबंध की मरम्मत एवं संभावित बाढ़ से बचाव के लिए कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। मिर्जापुर तटबंध के समीप पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बाढ़ तटबंधों की रक्षा तथा जानमाल की सुरक्षा बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है। बाढ़ पूर्व ही सरकार ने विभागीय विशेषज्ञ अभियंताओं की टीम को भेजकर बूढ़ी गंडक नदी में तटबंध के कटाव स्थल को चिन्हित किया गया था। अभियंताओं द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आलोक में राशि आवंटित कर तटबंध के कटाव व सीपेज स्थल पर जिओ बैग का पिचिग कार्य कराया गया। आगे भी फ्लड फाइटिग का काम चलता रहेगा। राशि की कोई कमी नही है। हमने अभियंताओं को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं। मौके पर पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व मुखिया टिकू राय, अजित झा, राम गुलजार महतो, मुख्य अभियंता जल संसाधन बिहार रामा शंकर द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता राम सेवक शर्मा, कार्यपालक अभियंता ज्योतेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता रविकांत कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ विजय प्रकाश , एसडीओ ई मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षण दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सुदिन राम, जेई राम प्रवेश कुमार, राम नरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी