देवना फैक्ट्री से प्रतिदिन हो रही है चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति

बेगूसराय बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:46 PM (IST)
देवना फैक्ट्री से प्रतिदिन हो रही है चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति
देवना फैक्ट्री से प्रतिदिन हो रही है चार सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति

बेगूसराय : बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर डीएम अरविद कुमार वर्मा पूरी तरह से सजग हैं। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने देवना औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोनी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड में जाकर आक्सीजन गैस उत्पादन एवं गैस सिलेंडर भरने के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोनी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर नीरज कुमार से मिलकर सुचारू रूप से मेडिकल सेवा के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर गैस सिलेंडर की सप्लाई करने को कहा, ताकि बेगूसराय जिले में आक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाए। नीरज कुमार ने बताया कि चौबीस घंटे में चार सौ आक्सीजन गैस सिलेंडर भरा जा रहा है। ऐसे फैक्ट्री की क्षमता 450 आक्सीजन सिलेंडर भरने की है। डीएम की पहल एवं सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी की मेहनत की बदौलत देवना में विगत एक वर्ष से बंद पड़े आक्सीजन फैक्ट्री को चालू करवाया गया है। इस दौरान फैक्ट्री में बिजली की व्यवस्था की गई। अब निर्बाध रूप से आक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा रहा है।

नावकोठी राजद की बैठक में सरकार से की गई अपील

संसू, नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड राजद की ओर से धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, कोचिग आदि को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की मांग की गई। बुधवार को नावकोठी में हुई राजद की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव ने की। युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मो. इकबाल ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो गया है। रोजेदार अधिक समय मस्जिद में व्यतीत करते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। सरकार ने कोरोना के नाम पर सभी कोचिग संस्थान और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया है। परंतु, होटल एवं अन्य तरह की दुकानें, ट्रेन, यातायात आदि पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। कोरोना के बीच चुनावी रैलियां भी हो रही है। इसलिए सरकार को जरूरी गाइडलाइंस के साथ धार्मिक स्थल, कोचिग एवं स्कूल खोलने की अनुमति देनी चाहिए। बैठक में मो. सलमान, मो. रियाज, मो. अजमद, मो. रिजवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी