एसबीआइ बैंक में पटना से आई फारेंसिक टीम ने की जांच

बेगूसराय मंगलवार की सुबह नगर निगम के समीप स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में हुई भयंकर अगलग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:47 PM (IST)
एसबीआइ बैंक में पटना से आई फारेंसिक टीम ने की जांच
एसबीआइ बैंक में पटना से आई फारेंसिक टीम ने की जांच

बेगूसराय : मंगलवार की सुबह नगर निगम के समीप स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में हुई भयंकर अगलगी की घटना में संपत्ति के नुकसान का आंकलन बुधवार को भी नहीं किया जा सका है। हालांकि शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार चौधरी ने नगर थाने में इस संबंध में लिखित जानकारी उपलब्ध कराते हुए शार्ट सर्किट को अगलगी का कारण बताया है। इधर आग लगने के कारणों की पड़ताल के लिए पुलिस ने पटना से फारेंसिक टीम को बुला कर जांच पड़ताल कराई है। फारेंसिक टीम के लिए मौके पर नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर, दारोगा वरूण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि आग लगने से बैंक की संपत्ति का व्यापक नुकसान हुआ है। कारणों की पड़ताल के लिए पटना से दो सदस्यीय फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है जिन्होंने राख के अवशेषों से साक्ष्य जमा किए हैं। अवशेषों की फारेंसिक जांच से यह पता लगाया जाएगा कि आग लगने का कारण कहीं मानवीय भूल तो नहीं है। जांच में मानवीय भूल पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि मंगलवार को आग लगने की जानकारी मिलते ही बैंक के प्रधान कार्यालय पटना से पहुंचे अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य लोगों ने भी आंतरिक जांच की है। अगलगी में कैश व लाकर को छोड़ कर काउंटर, फर्नीचर, लोन सेक्शन के सभी कागजात जलकर राख हो चुके हैं। आग लगने से अस्तव्यस्त हुए बैंक की शाखा में बैंककर्मी दुबारा ग्राहकों को सेवा बहाल करने के लिए रात दिन लगे हैं। बुधवार को बकरीद की छुट्टी को लेकर बैंक तो बंद रहा लेकिन मलबे को हटाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है। बैंक के अधिकारियों ने गुरुवार से ग्राहकों की सेवा बहाल किए जाने का दावा किया है।

chat bot
आपका साथी