गैस सिलिडर विस्फोट से पांच घर स्वाहा, दो घायल

छौड़ाही बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलिडर विस्फोट से पांच घर जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान खाना बना रही लड़की समेत परिवार के सभी लोग बाल- बाल बच गए। हालांकि परिवार के दो सदस्य रमेश राय व मनीषा कुमारी विस्फोट के बाद उड़े मलबा से काफी चोटिल हो गए। जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। घटना के संबंध में गृह स्वामी रमेश राय ने बताया कि गैस खत्म हो जाने के कारण दो बजे दिन में एजेंसी से गैस सिलिडर लेकर घर आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 PM (IST)
गैस सिलिडर विस्फोट से पांच घर स्वाहा, दो घायल
गैस सिलिडर विस्फोट से पांच घर स्वाहा, दो घायल

छौड़ाही, बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलिडर विस्फोट से पांच घर जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान खाना बना रही लड़की समेत परिवार के सभी लोग बाल- बाल बच गए। हालांकि परिवार के दो सदस्य रमेश राय व मनीषा कुमारी विस्फोट के बाद उड़े मलबा से काफी चोटिल हो गए। जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। घटना के संबंध में गृह स्वामी रमेश राय ने बताया कि गैस खत्म हो जाने के कारण दो बजे दिन में एजेंसी से गैस सिलिडर लेकर घर आए थे। अच्छी तरह रेगुलेटर व चूल्हा भी लगा दिए थे। गैस आने के बाद उनकी 14 वर्ष की बेटी मनीषा कुमारी खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक सिलिडर से आग की तेज लपटें उठने लगी। जिसे देखकर लड़की दौड़कर घर से बाहर निकली। इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ गैस सिलिडर विस्फोट कर गया। जोरदार आवाज के साथ विस्फोट से निकली चिगारी बीस मिनट के अंदर रमेश राय, दिनेश राय, गणेश राय, महेश राय एवं दयानंद राय के पांच घरों को जलाकर राख कर दिया। गैस सिलिडर विस्फोट के बाद दो टुकड़े में विभक्त हो छप्पर फाड़ते हुए कई फीट ऊपर उड़ गया। गृह स्वामी ने बताया कि अनाज, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, आवश्यक कागजात 95 हजार नकद रुपये समेत 15 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रारंभिक अनुमान है। सब चीज का मिलान करने के बाद वास्तविक क्षति और बढ़ सकती है। इस दौरान सहदेव राय, दिलीप राय, मदन मोहन पासवान आदि ने आसपास के लोगों ने विस्फोट के बाद घटनास्थल पहुंचकर आग को बुझा सघन आबादी के अन्य घरों में फैलने से रोकने में सफलता हासिल की। इसके बाद घटना की सूचना अंचलाधिकारी छौड़ाही को दी गई। अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक कुमारी कौशल्या एवं राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार विस्फोट स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। अंचल निरीक्षक कुमारी कौशल्या ने बताया कि प्रतिवेदन तैयार कर अंचल कार्यालय को समर्पित किया जा रहा है। विधि- सम्मत मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी