गुदरी के लाल ने दिखाया कि अभाव में और निखरती है प्रतिभा

बेगूसराय मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट बखरी के लिए खास रहा। परीक्षा के परिणाम ने यह स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 09:47 PM (IST)
गुदरी के लाल ने दिखाया कि अभाव में और निखरती है प्रतिभा
गुदरी के लाल ने दिखाया कि अभाव में और निखरती है प्रतिभा

बेगूसराय : मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट बखरी के लिए खास रहा। परीक्षा के परिणाम ने यह साबित किया कि गुदरी में ही लाल छिपा होता है और अभाव में प्रतिभा और निखरती है। कस्बाई शहर बखरी के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बखरी तथा उच्च विद्यालय, शकरपुरा के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि क्षेत्र की गरिमा को बढ़ाया है। इन बच्चों ने अपनी मेहनत तथा प्रतिभा के बल पर यह भी दिखाया कि अभाव में जीकर भी लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इन बच्चों में शकरपुरा उच्च विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार तथा छात्रा राजनंदिनी कुमारी ने कुल पांच सौ अंकों की परीक्षा में 455 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों सलौना गांव के रहने वाले हैं। हिमांशु के पिता धर्मेंद्र दास साइकिल से बिस्कुट आदि की फेरी का काम करते हैं। जबकि राजनंदिनी के पिता रामशोभित दास का छोटा सा व्यवसाय है। इसी प्रकार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी के छात्र दीपक कुमार पिता अभिमन्यु केशरी ने 446, ऋतिका कुमारी पिता अमरनाथ पाठक वार्ड संख्या 15 के निकासी ने 441, सपना कुमारी पिता संजय साह वार्ड 12 ने 537, सानिया कुमारी पिता अरविद कुमार वार्ड 14 ने 434, गौतम कुमार पिता रंजन कुमार वर्मा ने 431, संदीप कुमार पिता योगेंद्र सहनी ने 410, प्रिस प्रियदर्शी पिता रामविलास महतो वार्ड 14 ने 406 अंक प्राप्त किया है। वहीं शकरपुरा उच्च विद्यालय की सलौना निवासी छात्रा चंदा कुमारी पिता आनंदी चौरसिया ने 411 अंक प्राप्त कर परिवार के साथ साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। छात्रों की कामयाबी पर उनके अभिभावकों के अलावा शिक्षक रजनीश कुमार, सुरेंद्र कुमार पासवान, संजीव रजक, भोला चौधरी, पवन कुमार सुमन आदि ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी