कोरोना संक्रमण के भय से अभी कम मरीज आ रहे सदर अस्पताल

बेगूसराय। जिले में अभी भी प्रतिदिन औसतन 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से आमजनों म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 05:37 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के भय से अभी कम मरीज आ रहे सदर अस्पताल
कोरोना संक्रमण के भय से अभी कम मरीज आ रहे सदर अस्पताल

बेगूसराय। जिले में अभी भी प्रतिदिन औसतन 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से आमजनों में भय व्याप्त है। जिसका उदाहरण सदर अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। जिस सदर अस्पताल में कोरोना काल से पूर्व प्रतिदिन औसतन एक हजार से बारह सौ मरीज आ रहे थे उस अस्पताल में वर्तमान समय में मात्र ढाई से तीन सौ मरीज ही अपना इलाज कराने को पहुंच रहे हैं।

इस संबंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए विभिन्न ओपीडी में कुल 351 मरीजों ने अपना निबंधन करा कर इलाज कराया। कम रोगियों के आने के संबंध में पूछे जाने पर अधीक्षक डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के भय से अभी कम लोग ही घर से बाहर निकल पा रहे हैं। अस्पताल में संक्रमण का भय अधिक आमलोगों में अधिक है। इसलिए बीते चार पांच माह से प्रतिदिन औसतन दो से तीन सौ मरीज ही इलाज कराने को आते हैं। जिला में परिवहन संचालन सुचारू होने एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति कम होने के बाद रोगियों की संख्या में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी।

chat bot
आपका साथी