मद्य निषेध व भूमि विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से निष्पादित करें : डीएम

बेगूसराय मद्य निषेध एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों को ले वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST)
मद्य निषेध व भूमि विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से निष्पादित करें : डीएम
मद्य निषेध व भूमि विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से निष्पादित करें : डीएम

बेगूसराय : मद्य निषेध एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों को ले वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने अधिकारियों को मद्य निषेध एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया। मद्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार छापेमारी करने एवं उसमें शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी अधिकारीद्वय ने दिया। भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को पुन: जनता दरबार का आयोजन करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने मद्य निषेध एवं भूमि विवाद से संबंधित सभी लंबित मामलों को अगली बैठक से पूर्व निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब जब्ती, शराब विनष्टीकरण आदि मामलों को ले भी आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक के दौरान एसपी ने थाना वार प्रतिवेदित कांडों, छापेमारी, जब्त देशी एवं विदेशी शराब, शराब विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की स्थिति, थाना में अधिहरण के लिए लंबित वाहनों की स्थिति आदि की समीक्षा की तथा थाना प्रभारियों को मद्य निषेध से जुड़े कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश दिया। इस दौरान विभिन्न थानों द्वारा कम रिकवरी पर उन्होंने खेद प्रकट किया तथा रिकवरी में वृद्धि का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के सभी 34 थानों द्वारा 01 से 13 जून तक 934 स्थलों पर छापेमारी की गई, जिसमें देशी एवं विदेशी श्रेणी के 8001.5 लीटर शराब जब्त किया गया। बैठक में एडीएम मो. बलागउद्दीन, एसडीसी संजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी