81 केद्रों पर आज होगी दशम वर्ग की जांच परीक्षा

बेगूसराय। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार बिहार विद्यालय परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 07:23 PM (IST)
81 केद्रों पर आज होगी दशम वर्ग की जांच परीक्षा
81 केद्रों पर आज होगी दशम वर्ग की जांच परीक्षा

बेगूसराय। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार को जिला के 81 परीक्षा केंद्रों पर दशम वर्ग के विद्यार्थियों की गुणवत्ता जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने बताया कि इस जांच परीक्षा के लिए जिले के 80 राजकीय कृत एवं परियोजना विद्यालयों सहित एक सीबीएसई विद्यालय डीपीएस तेघड़ा को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के पढ़ाई की गुणवत्ता परखना है। प्रत्येक विद्यालय से इस परीक्षा में मात्र चयनित 45 विद्यार्थी ही शामिल होंगे। विभिन्न विषयों पर उन्हें अलग-अलग मार्क दिए जाएंगे। परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी