अवैध वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय। नगर निगम से वाहन पड़ाव का ठेका लेने वाले संवेदकों पर बैरियर के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ई-रिक्शा चालकों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अवैध वसूली से आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने कचहरी चौक पर रिक्शा खड़ा कर जाम कर दिया। समाहरणालय से लेकर सदर एसडीओ कार्यालय तक भी बड़ी संख्या में ई-रिक्शा खड़ा कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 06:59 PM (IST)
अवैध वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन
अवैध वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय। नगर निगम से वाहन पड़ाव का ठेका लेने वाले संवेदकों पर बैरियर के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ई-रिक्शा चालकों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अवैध वसूली से आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने कचहरी चौक पर रिक्शा खड़ा कर जाम कर दिया। समाहरणालय से लेकर सदर एसडीओ कार्यालय तक भी बड़ी संख्या में ई-रिक्शा खड़ा कर विरोध जताया। प्रदर्शन में शामिल ई-रिक्शा चालक रामानुज राय, कन्हैया महतो, बिरजू कुमार, संजय महतो, दीपक कुमार आदि ने कहा कि नगर निगम के अधिकृत संवेदक शहर में कई जगह वसूली कराते हैं। कहा कि बीपी स्कूल चौक, काली स्थान चौक, खातोपुर चौक, जेल गेट के सामने, पावर हाउस चौक, सुभाष चौक, जीडी कॉलेज के समीप, चट्टी रोड के समीप समेत अन्य स्थानों पर संवेदक द्वारा ई-रिक्शा चालकों से वसूली करवाया जाता है। कहा कि एक दिन में सौ से डेढ़ सौ रुपये तक सिर्फ वे लोग वसूल लेते हैं। एक जगह राशि देने के बाद दूसरे जगह नहीं देने पर मारपीट की जाती है। खास यह कि वसूल करने वालों द्वारा दस रुपये का रसीद दिया जाता है और जबरन बीस रुपये वसूला जाता है। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि इसके अलावा शहर में एक-दो जगह रंगदार एवं पुलिस भी दस-दस रुपये वसूल करते है। जिसके कारण वे लोग परेशान हैं। प्रदर्शन में शामिल ई-रिक्शा चालक डीएम से जबरन वसूली पर रोक लगाने, ई-रिक्शा चालकों की सुविधा के अनुरूप रूट का निर्धारण करने आदि की मांग कर रहे थे। ई-रिक्शा चालकों की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मांग पर वार्ता भी की।

chat bot
आपका साथी