टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, उमड़ी भीड़

बेगूसराय रविवार को 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वाले को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई। इसको

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:53 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, उमड़ी भीड़
टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, उमड़ी भीड़

बेगूसराय : रविवार को 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वाले को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई। इसको लेकर विभिन्न टीका केंद्रों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। वहीं भगवानपुर बीडीओ द्वारा बनवारीपुर एपीएचसी में टीकाकरण की सूचना दी गई थी। परंतु, बगैर सूचना के इस केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम रद कर दिया गया। इससे निराश होकर यहां से लौट गए।

बीहट के बरौनी पीएचसी में रविवार को 227 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें 153 पुरुष 74 महिलाएं शामिल हैं। उक्त जानकारी डॉ. अभिषेक आनंद ने दी। बलिया अनुमंडल अस्पताल अंतर्गत मध्य विद्यालय बलिया में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। यहां 152 लोगों का टीका दिया गया। प्रभारी डॉ. संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक एसजेड रहमान, विपिन बिहारी गुलशन एवं स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए थे। वही डंडारी पीएचसी में 120 लोगों का टीका दिया गया। उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने दी।

गढ़पुरा : प्रखंड के टीकाकरण केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय, गढ़पुरा पर 120 युवाओं को वैक्सीन दी गई। उक्त जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने दी। उन्होंने बताया कि 150 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। बछवाड़ा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकृष्ण ने बताया कि रविवार को 250 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 210 लोगों को टीका दिया गया। शुरुआत में थोड़ी अफरातफरी का माहौल रहा। इसके बाद यहां सबकुछ सामान्य हो गया। यहां टीकाकरण की शुरुआत नौ बजे हो गई थी। सीएचसी चेरिया बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि चेरिया बरियारपुर एवं मंझौल में बने दोनों केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। चेरिया बरियारपुर केंद्र पर 160 जबकि मंझौल केंद्र पर 170 लोगों को टीके दिया गया। नावकोठी में 18 वर्ष से अधिक आयु के 112 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें टीका दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में उत्सवी माहौल में 110 लोगों को कोविड से बचाव का टीका दिया गया। उक्त जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दी। मंसूरचक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 18 वर्ष से उपर के 130 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के समीप कन्या मध्य विद्यालय को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। बगैर सूचना के रद किया गया टीकाकरण, बैरंग लौटे लोग

संवाद सूत्र, भगवानपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र की बनवारीपुर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को दिन में 11:44 बजे तक ताला लटका रहा। इस दौरान यहां टीका लेने वाले इंतजार करने के बाद लौट गए। जबकि शनिवार को बीडीओ द्वारा उक्त केंद्र पर टीकाकरण की सूचना दी गई थी कि रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वाले व्यक्ति जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। परंतु, एपीएचसी बंद रहने से लोगों को निराशा हाथ लगी। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर के प्रबंधक जितेंद्र कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि अचानक किसी कारणवश यहां टीकाकरण रद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी