व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखने पर दिया जोर

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत ऑनलाइन वेंडर विकास कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:06 AM (IST)
व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखने पर दिया जोर
व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखने पर दिया जोर

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत ऑनलाइन वेंडर विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत स्थानीय विक्रेताओं एवं ठीकेदारों को ऑनलाइन इसकी जानकारी दी गई। इसका उदघाटन शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक सह

रिफाइनरी प्रमुख ने किया। मौके पर बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) मौजूद थे। उक्त जानकारी कॉर्पाेरेट प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने दी।

अभिनव गोस्वामी, महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनकी भागीदारी की सराहना की। एमएल कुमार, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने

प्रतिभागियों के साथ उनके बहुमूल्य आदानों को साझा किया और बदलते समय के साथ और अधिक सतर्क बनने का आग्रह किया। कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख ने स्थानीय विक्रेताओं को संबोधित करते हुए मौजूदा प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और देश के सतत विकास की दिशा में योगदान के

लिए अधिक सतर्क रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी अपने विक्रेताओं को व्यावसायिक सहयोगी और विस्तारित परिवार के सदस्यों के रूप में मानती है। आरके झा, सीजीएम (टीएस एंड एचएसई) ने अपने संबोधन में सभी ठीकेदारों और विक्रेताओं को हाल के दिनों में विभिन्न नियमों में बदलाव के बारे में जागरूक होने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी