लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्य की अहम भूमिका है : डीएम

बेगूसराय लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्यों की अहम भूमिका है। इसलिए निर्वाचन कार्यों को न सिर्फ अचूक तरीके से बल्कि ससमय संपादित करना भी जरूरी होता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्य की अहम भूमिका है : डीएम
लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्य की अहम भूमिका है : डीएम

बेगूसराय : लोकतंत्र की समृद्धि में निर्वाचन कार्यों की अहम भूमिका है। इसलिए निर्वाचन कार्यों को न सिर्फ अचूक तरीके से बल्कि ससमय संपादित करना भी जरूरी होता है। यह बात शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित हॉल में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को ले आयोजित जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने कही। प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर प्रशिक्षकों से उन्होंने प्रशिक्षण की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने एवं किसी प्रकार की दुविधा अथवा संशय होने पर तत्काल प्रशिक्षक से उसका समाधान करने की अपील की। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ-साथ मास्क के प्रयोग का निर्देश भी उन्होंने प्रतिभागियों को दिया। जानकारी दी कि मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार एवं मंजू प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मास्टर प्रशिक्षक सह जिला स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार जहां मतदान दल को निर्वाचन की प्रक्रिया एवं कार्यों से संबंधित जानकारी देंगे, वहीं मास्टर प्रशिक्षक सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ईवीएम एवं वीवी पैट से संबंधित जानकारी देंगे। डीएम ने कहा कि विधानसभा स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें चेरिया बरियारपुर विधानसभा के लिए 16, बछवाड़ा के लिए 06, तेघड़ा के लिए 06, मटिहानी के लिए 06, साहेबपुर कमाल के लिए 08, बेगूसराय विधानसभा के लिए 05 एवं बखरी विधानसभा के लिए 19 मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था भी की गई है। थर्मल स्क्रीनिग के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर संबंधित प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण से वर्जित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।

chat bot
आपका साथी