इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपका दो पिकअप जब्त, दो चालक सहित तीन गिरफ्तार

बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के इनियार ढाला के समीप एनएच 31 पर तैनात पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने आन इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपका हुआ दो पिकअप वैन को जब्त किया। वैन के दोनों चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत दंडाधिकारी ने लाखो ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:42 PM (IST)
इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपका दो पिकअप जब्त, दो चालक सहित तीन गिरफ्तार
इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपका दो पिकअप जब्त, दो चालक सहित तीन गिरफ्तार

बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के इनियार ढाला के समीप एनएच 31 पर तैनात पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह ने आन इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपका हुआ दो पिकअप वैन को जब्त किया। वैन के दोनों चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत दंडाधिकारी ने लाखो ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि दोनों पिकअप पर चुनाव कार्य करने के लिए ऑन इलेक्शन ड्यूटी का पर्चा चिपकाया हुआ था। जब वाहन को रुकवाकर जांच पड़ताल की गई तो दोनों वाहन पर म्यूजिकल इस्ट्रूमेंट का समान लदा हुआ था। वाहन को चुनावी कार्य से कोई लेना देना नहीं था। पुलिस प्रशासन को झांसा देने के लिए पर्चा चिपकाकर निजी काम के लिए वाहन मालिकों द्वारा उपयोग किया जा रहा था। चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध चुनाव नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। झारखंड के जिले के रामगढ़, थाना गिद्दी, गांव मनुआ निवासी मो. अमरुल हक के पुत्र चालक मो. कौशर जबकि दूसरा रांची जिले के थाना वैरो ग्राम टिकरा टोली निवासी अजित मिज के पुत्र चालक पौलुस मिज एवं वाहन मालिक उदय साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी