प्रावि ऐजनी व मदरसा के पांच सौ छात्रों की पढ़ाई बाधित

बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड की ऐजनी पंचायत के दो विद्यालय के पांच सौ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित है। दोनों विद्यालय जाने वाले रास्ते में महीनों से जलजमाव के चलते रास्ता दलदली हो गया है। इससे छात्र-छात्राएं डर से विद्यालय जाना छोड़ दिये है। शिक्षक किसी तरह विद्यालय पहुंच कर अपनी हाजिरी बनाकर समय काटने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:02 PM (IST)
प्रावि ऐजनी व मदरसा के पांच सौ छात्रों की पढ़ाई बाधित
प्रावि ऐजनी व मदरसा के पांच सौ छात्रों की पढ़ाई बाधित

बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड की ऐजनी पंचायत के दो विद्यालय के पांच सौ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित है। दोनों विद्यालय जाने वाले रास्ते में महीनों से जलजमाव के चलते रास्ता दलदली हो गया है। इससे छात्र-छात्राएं डर से विद्यालय जाना छोड़ दिये है। शिक्षक किसी तरह विद्यालय पहुंच कर अपनी हाजिरी बनाकर समय काटने को मजबूर हैं।

इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय ऐजनी पंचायत भवन व सरकारी मदरसा में पढ़ने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक सुल्तान अहमद, गंगा यादव, सफी आलम, जावेद, सैफ अली, जवाहर, आलम, नवाज शरीफ आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसा एक ही जगह है। दोनों विद्यालय में पांच सौ से ज्यादा छात्र पढ़ने जाते हैं। पंचायत भवन से विद्यालय जाने वाली सड़क कच्ची है। विद्यालय की चहारदीवारी से सौ मीटर पहले की सड़क नीचे होने के कारण इसमें विगत छह माह से जल जमाव था, जो अब दलदल में तब्दील हो गया है। कमर भर दलदल रहने और उसमें फंसने के डर से छात्र विद्यालय नहीं जा रहे हैं। विद्यालय खुला है, लेकिन सिर्फ शिक्षक ही विद्यालय पहुंच पाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार विद्यालय जाने वाली सड़क को ढलाई कर आवागमन लायक बनाने की गुहार लगाई गई। अब बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मदरसा के प्रधानाध्यापक का कहना है कि कई बार पंचायत से प्रशासन तक को इस समस्या से अवगत कराया गया। पंचायत चुनाव में यहां मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां मतदान कर्मी नहीं आ सकते हैं। मतदाताओं के आने की बात दूर है। ग्रामीणों ने बीईओ से छात्र हित में प्रखंड प्रशासन से संपर्क कर विद्यालय जाने आने लायक सड़क बनवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी