स्वीप कार्यशाला में दी गई वीवीपैट से संबंधित जानकारी

बेगूसराय। लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ हो रहे वीवीपैट मशीन के उपयोग को ले बुधवार को जिला सूचना भवन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:53 PM (IST)
स्वीप कार्यशाला में दी गई वीवीपैट से संबंधित जानकारी
स्वीप कार्यशाला में दी गई वीवीपैट से संबंधित जानकारी

बेगूसराय। लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ हो रहे वीवीपैट मशीन के उपयोग को ले बुधवार को जिला सूचना भवन में स्वीप कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम राहुल कुमार ने किया। कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों को ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के उपयोग को ले तकनीकी बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि कोई भी मतदाता जब अपना मत डालेगा, तो उनके द्वारा जिस उम्मीदवार के पक्ष में मत डाला गया है, वह मशीन पर सात सेकेंड तक दिखाएगा। कहा, उसके बाद भी यदि किसी मतदाता को गड़बड़ी की आशंका होती है, तो वे लिखित शिकायत कर सकते हैं और उनके मामलों की जांच हो सकती है। बताया, जांच में मतदाता का आरोप गलत पाए जाने पर मतदाता के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। इससे पूर्व उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की व्यवहारिक जानकारी भी दी। साथ ही मौजूद लोगों से मतदान प्रक्रिया कराकर भी दिखाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कहा कि मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई हो, इसके लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के एक प्रतिशत वोट का मिलान भी किया जाएगा। कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारियों को व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत माइ¨कग, विभिन्न चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा, प्रचार रथ के साथ ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग आदि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिया। मौके पर डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, वाणिज्यकर उपायुक्त रिपुंजय झा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष आनंद, सदर प्रखंड के बीडीओ अमिताभ चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी