प्रभावित व्यक्तियों को सकारात्मक भावना के साथ हरसंभव इलाज मुहैया कराएं : डीएम

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिले के चिकित्सकों की बैठक गुरुवार को संप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:59 PM (IST)
प्रभावित व्यक्तियों को सकारात्मक भावना के साथ हरसंभव इलाज मुहैया कराएं : डीएम
प्रभावित व्यक्तियों को सकारात्मक भावना के साथ हरसंभव इलाज मुहैया कराएं : डीएम

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिले के चिकित्सकों की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावित मरीजों को सुचारू रूप से इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मुद्दे पर विमर्श किया गया। बैठक में डीएम ने कहा कि कोविड महामारी के इस कठिन दौर में प्रभावित व्यक्तियों को सकारात्मक भावना के साथ हरसंभव इलाज मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पैनिक क्रिएट नहीं होने दें और न ही पैंनिक का हिस्सा बनें। कहा, वर्तमान में हमें संवेदनशील एवं गंभीर होकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन सभी प्रकार की चुनौतियों पर नजर बनाए हुए है और उससे निबटने की रणनीतियों पर काम कर रहा है। मौजूद चिकित्सकों से आमजनों को भी कोविड संक्रमण के संबंध में जागरुक करने की अपील उन्होंने की। इससे पूर्व डीएम ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के प्रोटोकॉल पर चिकित्सकों के साथ व्यापक विमर्श किया तथा चिकित्सकों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में चिकित्सीय उपयोग के लिए वर्तमान में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं भावी संभावनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन जिले में ऑक्सीजन सिलिडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। अस्पतला प्रबंधकों एवं चिकित्सकों से वास्तविक मरीजों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन के ज्यूडिशियस प्रयोग की अपील भी उन्होंने की। बैठक में सदर अस्पतला के अधीक्षक डॉ. आनंद शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, डीपीएम शैलेशचंद्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, डॉ. निशांत रंजन, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अनीश कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी