निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम ने जताई चिता

बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:50 PM (IST)
निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम ने जताई चिता
निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम ने जताई चिता

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने चिता जताई है। इस पर नियंत्रण के लिए सभी अधिकारियों को उन्होंने अपने-अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी एक्टिव मामलों के अनुरूप अविलंब कंटेनमेंट जोन निर्माण का कार्य पूर्ण करने को कहा है। वे कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा को ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए आहूत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश उन्होंने सदर एसडीओ को दिया। इससे पूर्व उन्होंने प्रखंड वार कोरोना संक्रमितों के नए मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी सभी एसडीओ एवं बीडीओ से ली। साथ ही एक्टिव मामलों के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित फीडबैक सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से प्राप्त किया। कंटेनमेंट जोन के निर्धारण में सिर्फ खानापूर्ति नहीं करने का निर्देश उन्होंने सभी बीडीओ को दिया तथा कहा कि उन क्षेत्रों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराएं। डीएम ने सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में कॉन्टेक्ट ट्रेसिग, कंटेनमेंट जोन का निर्धारण, संबंधित प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन, होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रभावितों के घर पोस्टर चिपकाने तथा आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभिन्न प्रखंडों में ट्रेसलेश मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सैंपलिग के दौरान सभी आवश्यक सूचना दर्ज करने का निर्देश उन्होंने दिया। ताकि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रभावितों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज संभव हो सके। उन्होंने जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को सदर अस्पताल में टेस्टिग प्रक्रिया स्थल पर आवश्यक प्रोटोकॉल के अनुपालन का भी निर्देश दिया। बैठक में सभी एसडीओ, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी