विसर्जन को लेकर चिह्नित घाटों पर तैनात किए जाएंगे गोताखोर

बेगूसराय दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:13 PM (IST)
विसर्जन को लेकर चिह्नित घाटों पर तैनात किए जाएंगे गोताखोर
विसर्जन को लेकर चिह्नित घाटों पर तैनात किए जाएंगे गोताखोर

बेगूसराय : दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न थाना परिसरों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध की जानकारी पूजा समिति के सदस्यों को दी गई।

साहेबपुर कमाल : थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड की सभी दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारी समाज सेवी एवं गणमान्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने कहा कि अभी कोरोना का प्रकोप समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा कमेटी को मेला आयोजित करने का आदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा की किसी भी दुर्गा स्थान में पूजा के अलावा किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। आपराधिक प्रवृति के लोगों एवं शराबियों पर अंकुश रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिग जारी रहेगी। 16 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन सुनिश्चित करेंगे। मौके पर पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, पंचवीर बाजार दुर्गा पूजा समिति के मणिकांत जालान, विनोद अग्रवाल, दुर्गा पूजा न्यास समिति कुरहा के उपेंद्र यादव, दुर्गा पूजा समिति मल्हीपुर के सिकंदर यादव, अजय कुमार भारती, मुखिया ललिता कुमारी, सरपंच धर्मेंद्र झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जनार्दन पटेल, सरपंच रेणु देवी, पूर्व मुखिया रणवीर साह आदि मौजूद थे।

बरौनी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ कामेश्वर कुमार सिंह ने की। सबों को सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने एवं मेला नहीं लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मौके पर एएसआइ महेंद्रनाथ सिंह, डा. मजहर आलम, परमानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, मो. अशफाक अख्तर उर्फ हुकूमत आदि मौजूद थे।

बछवाड़ा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीओ नेहा कुमारी ने की। बैठक में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करने को कहा। प्रखंड क्षेत्र के कुल 25 पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में कुल चार पूजा समिति में चली आ रही बलि प्रथा पर पूर्व वर्ष की भांति रोक लगी रहेगी। मंदिर के समीप पंडाल एवं मंडप बनाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सीओ नेहा कुमारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हित घाटों पर पूर्ण प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। बैठक में अपर थानाध्यक्ष अरविद कुमार सुमन, डा. शैलेंद्र शर्मा त्यागी, चमथा छोटखूंट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रमिला साहनी, सुजीत साहनी, माधो कुंवर, हसरत अंसारी, मनोज कुमार राहुल आदि मौजूद थे।

भगवानपुर के तेयाय ओपी परिसर में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। अंचल निरीक्षक रामनिवास ने कहा कि दुर्गा पूजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। बैठक में मुखिया प्रणव भारती, लखनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुरेंद्र पासवान सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

सहायक थाना गढ़हरा परिसर में थाना प्रभारी प्रतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा में कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके तहत पूजा से लेकर विसर्जन तक की पूरी जानकारी देनी होगी। बैठक में पुट्टू पाठक, बबलू सिंह, जीवानंद मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, पंडित दिनेश मिश्र, दानिश महबूब, शंभू कुमार, राजेश कुमार मार्शल, प्रह्ललाद लाल, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी