राधा भुवनेश्वरी उच्च विद्यालय में अनियमितता की जिला शिक्षा अधिकारी ने की जांच

छौड़ाही बेगूसराय। प्रखंड के राधा- भुनेश्वरी उच विद्यालय अमारी छौड़ाही के पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा वित्तीय अनियमितता अभिलेख गायब करने आदि गड़बड़ी की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने शनिवार को विद्यालय पहुंचकर गहन छानबीन की। उन्होंने छौड़ाही प्रखंड के अमारी निवासी मो. वासिल शाह द्वारा विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद ईशा बेदिल के विरुद्ध एक ही समय में विभिन्न पद पर आसीन रह कर सरकारी राशि एवं राजस्व के गबन करने के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय बिहार पटना में दायर वाद संख्या एक लोक (शिक्षा) 20 / 2017 के संबंध में अपर सचिव लोकायुक्त कार्यालय बिहार पटना के अनुसार शिकायतकर्ता ग्रामीण एवं विद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:11 AM (IST)
राधा भुवनेश्वरी उच्च विद्यालय में अनियमितता की जिला शिक्षा अधिकारी ने की जांच
राधा भुवनेश्वरी उच्च विद्यालय में अनियमितता की जिला शिक्षा अधिकारी ने की जांच

छौड़ाही, बेगूसराय। प्रखंड के राधा- भुनेश्वरी उच्च विद्यालय अमारी छौड़ाही के पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा वित्तीय अनियमितता, अभिलेख गायब करने आदि गड़बड़ी की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने शनिवार को विद्यालय पहुंचकर गहन छानबीन की। उन्होंने छौड़ाही प्रखंड के अमारी निवासी मो. वासिल शाह द्वारा विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद ईशा बेदिल के विरुद्ध एक ही समय में विभिन्न पद पर आसीन रह कर सरकारी राशि एवं राजस्व के गबन करने के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय बिहार पटना में दायर वाद संख्या एक लोक (शिक्षा) 20 / 2017 के संबंध में अपर सचिव लोकायुक्त कार्यालय बिहार पटना के अनुसार शिकायतकर्ता, ग्रामीण एवं विद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ग्रामीण एवं पूर्व प्रधानाध्यापक के बड़े भाई मो. इदरीश आलम का कहना था कि मेरे भाई एवं पूर्व प्रधानाध्यापक ने स्कूल का बेंच डेस्क सहित अन्य सामग्री गायब कर दिया है। एक सौ छात्रों का सर्टिफिकेट्स को भी गायब कर दिया है। मदरसा ट्रेनिग कॉलेज आदि के नाम पर भी वो लूट -खसोट करते हैं। जबकि ग्रामीणों के सहयोग से हम अपनी राशि खर्च कर मदरसा बनवाए थे, बेंच डेस्क भी हमने दिया था। इस संबंध में आवाज उठाने पर वो गोली मरवाकर हत्या कर देने की धमकी भी देते हैं। विद्यालय का माहौल खराब कर रखा है। वहीं शिकायतकर्ता मोहम्मद वसीम शाह का कहना है कि एक ही समय में मदरसा, हाई स्कूल समेत कई पदों पर पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद ईशा बेदिल पदस्थापित रहे हैं। उनके द्वारा सरकारी राशि गबन व अभिलेख गायब करने को ले जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है जिसमें वह जेल यात्रा भी कर चुका हैं। लेकिन अब तक विद्यालय के अभिलेख सरकारी राशि के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी पक्षों की बात को गौर से सुन विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी पूछताछ की। वहीं विद्यालय की जमीन में ही अवस्थित विवादित मदरसा भवन का भी निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि मदरसा उच्च विद्यालय के भूमि में बनाई गई है। इस भवन को विद्यालय में ही समाहित कर लिया जाए। उन्होंने पूर्व प्रधानाध्यापक को सख्त चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सारा अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जुगत यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी