दादी के अंतिम संस्कार में गए पोते की डूबने से मौत

बेगूसराय। सोमवार को बखरी नगर परिषद के वार्ड सात मक्खाचक निवासी डब्ला राय के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय सचिन की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सचिन दादी का अंतिम संस्कार करने गंडक नदी के परिहारा सोहागी घाट गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:12 PM (IST)
दादी के अंतिम संस्कार में गए पोते की डूबने से मौत
दादी के अंतिम संस्कार में गए पोते की डूबने से मौत

बेगूसराय। सोमवार को बखरी नगर परिषद के वार्ड सात मक्खाचक निवासी डब्ला राय के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय सचिन की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सचिन दादी का अंतिम संस्कार करने गंडक नदी के परिहारा सोहागी घाट गया था। मक्खाचक के लाली महतो की 90 वर्षीय पत्नी की मौत सोमवार की सुबह हो गई थी। वृद्धा की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए दर्जनों लोग परिहारा ग्राम से सटे गंडक किनारे सोहागी घाट गए थे। अंतिम संस्कार के पश्चात लोग नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण बांध किनारे पास के खेत में बने एक गड्ढे के पानी में स्नान करने लगे। इसी क्रम में लाली के छोटे बेटे डब्ला राय का इकलौता पुत्र सचिन अपने दोस्त दुखो राय एवं अन्य तीन-चार लोगों के साथ नहाने लगा। इसी दौरान सचिन गहरे पानी में चला गया। जबकि डूब रहे दूसरे युवक को साथ के लोगों ने किसी तरह बचाया। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने घटना की सूचना परिहारा ओपी को दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोज में लगी हुई है। संध्या छह बजे तक युवक शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जिला मुख्यालय से संपर्क साधा है। इधर प्राप्त जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिला की एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। घर के इकलौते चिराग की मौत से मां बाप के साथ स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी