ससुराल से जा रही थी मायके, बाइक से गिरकर हुई मौत

बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत निवासी एक महिला की मौत बाइक से गिरकर हो गई। महिला बाइक पर सवार हो कर ससुराल से अपने मायका दलसिंहसराय जा रही थी। महिला की पहचान नारायणपीपड़ निवासी अनिल राय की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:50 PM (IST)
ससुराल से जा रही थी मायके, बाइक से गिरकर हुई मौत
ससुराल से जा रही थी मायके, बाइक से गिरकर हुई मौत

बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत निवासी एक महिला की मौत बाइक से गिरकर हो गई। महिला बाइक पर सवार हो कर ससुराल से अपने मायका दलसिंहसराय जा रही थी। महिला की पहचान नारायणपीपड़ निवासी अनिल राय की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुनीता देवी गंभीर रूप से बीमार अपनी मां को देखने समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत रघुवरपुर वार्ड संख्या 10 जा रही थी। नरहन- दलसिंहसराय पथ के कल्याणपुर गंज चौक के निकट सड़क पर ठोकर रहने के कारण बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक के पीछे बैठी सुनीता देवी बाइक से उछलकर पक्की सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को आनन-फानन में दलसिंहसराय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे दो पुत्र राहुल कुमार और बिट्टू कुमार एवं दो पुत्री रानी कुमारी और प्रियंका कुमारी को छोड़ गई है। शव घर पहुंचते हीं स्वजनों में कोहराम मचा है। स्वजनों को परिवार के परवरिश कि चिता सता रही थी। पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार पासवान ने प्रशासन से सुनीता देवी के स्वजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जख्मी

लाखो। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को गुप्ता बांध के समीप एनएच 31 पर एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार सड़क की बाईंओर फेंका गया। वही बाइक ट्रक के इंजन में फंस गई और बाइक करीब ढाई किलोमीटर ट्रक के साथ घिसटाते रही। स्थानीय ग्रामीणों ने महमदपुर के पास ट्रक को पकड़ा। वही चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकला। पीड़ित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा शांति नगर निवासी दुलार साह के 28 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार ने बताया कि जब वह सत्यसाईं लाखो पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर खातोपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान गुप्ता बांध के समीप पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। नगर थाना की पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी