जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमले के विरोध में निकला विरोध मार्च

जाटी, बेगूसराय : पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में विरोध मार्च, कैंडल मार्च व श्रद्धांजल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST)
जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमले के विरोध में निकला विरोध मार्च
जुमे की नमाज के बाद आतंकी हमले के विरोध में निकला विरोध मार्च

जाटी, बेगूसराय : पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में विरोध मार्च, कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद विभिन्न मस्जिदों से मुस्लिम भाइयों ने विरोध मार्च निकाला। मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार मंझौल, शिवरी, कमला, पबड़ा, मेहदा शाहपुर, काजीचक एवं चेरिया बरियारपुर के सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च मंझौल जामा मस्जिद स्थित शहीद नित्यानंद चौक से एसएच 55 होते हुए सत्यारा चौक पहुंचा। इसके बाद मुख्य बाजार, मंझौल, पचमहला टोला होते हुए पुन: जामा मस्जिद प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हो गया। विरोध मार्च का नेतृत्व पैगाम-ए-अमन ¨हद फाउंडेशन चेरिया बरियारपुर के सचिव मोहम्मद नूर समद एवं मुस्लिम युवा मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोगों ने हिन्दुस्तान मेरी जान, सैनिकों को आजादी दो, हिन्दुस्तान ¨जदाबाद, सारे जहां से अच्छा ¨हदुस्तां हमारा, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे जोशीले नारे लगाए जा रहे थे। मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता मो. निजाम, मो. यासीन, मो. शमशेर, मो. नौशाद, मो. फारुख, मो. आरिफ, मोहम्मद वदूद आदि शामिल थे। मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार समाजसेवी बमबम कुमार के नेतृत्व में लवहरचक से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च लवहरचक अनुभव स्मृति संस्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जहां दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर संस्था के भूपेंद्र यादव, समाजसेवी बमबम कुमार, नारायण कुमार, सीताराम रजक, राखी कुमारी, खुशबू कुमारी, अमन कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे। बखरी प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को गायत्री मंदिर के समीप भाजयुमो नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। वक्ताओं ने कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का इमरान से बातचीत को मौका देने की बात की ¨नदा की गई। मौके पर एसपी मोंटी, अभिषेक कुमार, संतोष गुड्डू, राजीव कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

बीहट प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने श्रद्धांजलि यात्रा निकाली। यात्रा बीहट

मस्जिद से निकल कर बीहट बाजार,

पीर स्थान, बड़ी दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर होते हुए रिफाइनरी रोड के रास्ते पुन: मस्जिद पहुंचा। श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल लोग पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे। यात्रा में मो. लाल बाबू, मो. हुसैन, मो. मुस्लिम, मो. मुन्ना, मो. सलीम, मो. कलीम, मो. नसीम, मो. फिरोज, मो. जमाल, मो. अब्दुल, बॉबी, कारी, नन्हें, अजहर, परवेज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी