डीडीसी व एनइपी निदेशक को वीपीएस कम्प्यूटर केंद्र में दी गई विदाई

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : वीपीएस कम्प्यूटर द्वारा संचालित जिला कम्प्यूटर केंद्र में शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST)
डीडीसी व एनइपी निदेशक को वीपीएस कम्प्यूटर केंद्र में दी गई विदाई
डीडीसी व एनइपी निदेशक को वीपीएस कम्प्यूटर केंद्र में दी गई विदाई

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : वीपीएस कम्प्यूटर द्वारा संचालित जिला कम्प्यूटर केंद्र में शुक्रवार को उपविकास आयुक्त कंचन कपूर एवं एनइपी निदेशक सह सचिव मो. रजिक को स्थानांतरण के पश्चात सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस मौके पर वीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने दोनो पदाधिकारियों को संस्थान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने दोनो पदाधिकारियों के उत्कृष्ट कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि इनके कार्यकाल में हमलोंगों को इनसे कई प्रेरणा मिली। दोनो अधिकारियों का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इस अवसर पर दोनो अधिकारी स्वागत से अभिभूत दिखे। अपने संबोधन में डीडीसी कंचन कपूर ने कहा कि इस जिला के लोगों से हमें काफी स्नेट मिला। जिसकी याद लंबे समय तक रहेगी। इस मौके पर जिला कम्प्यूटर केंद्र के प्रबंधक विनोद पाठक, सुश्री सादका अवैसिस, सुश्री आकांक्षा देव, सुश्री कनुप्रिया, वीरेन्द्र कुमार, गो¨वद कुमार,मुरली कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे। अंत में निदेशक वीएन ठाकुर ने संस्थान की ओर से दोनो पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी