गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बेगूसराय सिमरिया गंगा तट एवं झमटिया गंगा नदी तट पर गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:31 PM (IST)
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बेगूसराय : सिमरिया गंगा तट एवं झमटिया गंगा नदी तट पर गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में डुबकी लगाई।

सिमरिया गंगा तट पर बेगूसराय, पटना सहित विभिन्न जिलों से हजारों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने हर हर गंगे की जयघोष के साथ डुबकी लगाई एवं विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसी दौरान स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने सिमरिया गंगा नदी तट के रामघाट पर हर वर्ष की भांति इस बार भी गंगा दशहरा के अवसर पर माता गंगा की पूजा अर्चना एवं आरती की।

स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि केवल गंगा बोलने या स्मरण करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। जिन भाग्यशाली को मां गंगा का दर्शन, स्पर्श और स्नान का सौभाग्य मिल जाता है वह भाग्यशाली है। उन्होंने कहा कि इनका स्मरण करते हुए मां गंगा के स्नान के लिए जितना पग बढ़ाया जाता है, प्रत्येक पग पर अश्वमेध यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। इस मौके पर गंगा नदी तट पर दो मोटर वोट के साथ गोताखोर अनिल कुमार, भरत कुमार, जाटव कुमार, अमर कुमार, सुनील कुमार, शत्रुघ्न कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर कुमार, अर्जुन कुमार आदि निगरानी कर रहे थे, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। वहीं बछवाड़ा के झमटिया गंगा तट पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर डुबकी लगाए। सुबह होते ही श्रद्धालु अपने निजी वाहन से मूसलाधार बारिश में भीगते गंगा तट पर पहुंचे और स्नान किया। बारिश रुकते ही धीरे-धीरे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। अंचल प्रशासन द्वारा झमटिया गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं की हिफाजत को देखते हुए घाट पर बैरिकेडिग करने के साथ ही नाविकों की तैनाती की गई थी। अंचल प्रशासन की ओर से झमटिया गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को घरों में ही रह कर पूजा करने, गंगा तट पर भीड़ नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने समेत कोविड से बचाव के संबंध में आवश्यक घोषणाएं की जा रही थी। झमटिया ढाला पर एसआइ अरविद कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस बल अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। इस अवसर पर झमटिया शिव मंदिर के पुजारी वैद्यनाथ मिश्र ने कहा कि सनातन धर्म में गंगा दशहरा त्योहार का काफी महत्व है। आज का दिन गंगा दशहरा यानी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर आने का दिन है। मां गंगा की पूजा करने से लोगों पर उनकी असीम कृपा होती है एवं मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

chat bot
आपका साथी