पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण का डीलर कर रहे हैं विरोध

बेगूसराय बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की सभी 18 पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में हड़ताल स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:22 PM (IST)
पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण का डीलर कर रहे हैं विरोध
पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण का डीलर कर रहे हैं विरोध

बेगूसराय : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की सभी 18 पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में हड़ताल से ताले लटके हुए हैं। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रखंड इकाई के आह्वान पर सोमवार को डीलरों ने डोर स्टेप डिलीवरी के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानों तक भेजे जाने वाले खाद्यान्न का उठाव ठप कर दिया एवं एसएफसी गोदाम पर धरना देकर नारेबाजी की। संघ के प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से पूरी तरह तबाही मची हुई हे। प्रत्येक दिन भारी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश अब तक 56 डीलरों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार पीओएस मशीन से लाभुकों को खाद्यान्न वितरण करवाने पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार जहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाई है, वहीं दूसरी ओर पीडीएस दुकानों में पीओएस मशीन के माध्यम से राशन वितरण करवाना चाहती है। इससे संक्रमितों की संख्या और बढ़ेगी। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कुंवर, रूबल चौधरी, भक्ति कुमार, वीरेंद्र पासवान, सियाराम पासवान आदि मौजूद थे।

हड़ताल से परेशान हो रहे कार्डधारी

भगवानपुर में डीलरों की हड़ताल से सभी गरीब राशन कार्डधारियों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इससे इन लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में प्रखंड जदयू नेता सुनील कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन में गरीबों के बीच प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा सभी कार्डधारियों को मई एवं जून में निश्शुल्क खाद्यान्न देने की योजना धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है।

chat bot
आपका साथी