सीएस ने बखरी पीएचसी का किया निरीक्षण

बेगूसराय। बेगूसराय के सीएस डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने बुधवार को बखरी पीएचसी का औचक निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 05:53 PM (IST)
सीएस ने बखरी पीएचसी का किया निरीक्षण
सीएस ने बखरी पीएचसी का किया निरीक्षण

बेगूसराय। बेगूसराय के सीएस डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने बुधवार को बखरी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कार्यालय कर्मियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति पंजी, प्रसव कक्ष, ओपीडी एवं कार्यालय के अन्य पंजियों का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने बखरी प्रखंड के शकरपुरा वार्ड नंबर 20 के कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया।

कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान सीएस ने कोविड-19 मरीज के घर-घर जाकर उसके घर पर पंपलेट, दवा का सत्यापन किया। पीएचसी प्रभारी डॉ. एमपी चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को दवा दी जा रही है। सभी संक्रमितों के घर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा निगरानी रखी जा रही है। कोविड-19 के डॉक्टर जयंत कुमार के द्वारा 50 वर्ष और उनसे ऊपर के सभी वृद्ध लोगों के यहां भेज कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मौके पर डॉ. संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार एवं फार्मासिस्ट प्रभात कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी