गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूबी

बेगूसराय गंगा बाया के जलस्तर में अचानक वृद्धि से चमथा दियारा की पांच पंचायत दादुपुर बिशनपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:18 PM (IST)
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूबी
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूबी

बेगूसराय : गंगा बाया के जलस्तर में अचानक वृद्धि से चमथा दियारा की पांच पंचायत दादुपुर, बिशनपुर, चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है। पिछले 24 घंटे के भीतर दियारा क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ में लगी मिर्च, परवल, भिडी, सोयाबीन, धान, मक्का, ढैंचा आदि की फसल डूबकर बर्बाद हो चुकी है। दादुपुर पंचायत के उसराही के किसान दिनेश राय, संजीत यादव, रंजीत कुमार, बौधू यादव आदि ने बताया कि उनकी फसल गंगा वाया के पानी में डूब जाने से काफी क्षति उठानी पड़ रही है। मजबूरी वश पानी में डूबी फसल काटकर पशुओं को चारा के रूप में दे रहे हैं। किसानों ने बताया कि गंगा बाया किनारे लगी फसल नाव के अभाव में काटना मुश्किल हो रहा है। गंगा वाया के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पानी खेतों को जलमग्न करते हुए प्रधानमंत्री सड़क तक पहुंच रही है। इधर बिशनपुर पंचायत के पंचखुटी, चिरैयाटोक, लंका टोल, बिचली दीरी समेत निचले इलाके में पानी तेजी से फैलने के कारण रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा वासियों के मन में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दियारा वासी सुरक्षित ठिकाना खोजने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पशुपालकों के समक्ष चारा की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। नाव के अभाव में पशुपालक तैरकर सुरक्षित स्थानों से चारा लाकर पशुओं को आधे पेट खिलाकर समय व्यतीत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी