राटन में कैंप लगाकर दिया गया कोरोना टीका

बेगूसराय शनिवार को प्रखंड की राटन पंचायत के वार्ड पांच पासवान मुहल्ला स्थित महावीर स्थान म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:55 PM (IST)
राटन में कैंप लगाकर दिया गया कोरोना टीका
राटन में कैंप लगाकर दिया गया कोरोना टीका

बेगूसराय : शनिवार को प्रखंड की राटन पंचायत के वार्ड पांच पासवान मुहल्ला स्थित महावीर स्थान में कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया। इसका आयोजन पीएचसी बखरी के तत्वावधान में किया गया था। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमपी चौधरी ने बताया कि फसल कटनी की व्यवस्था के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण टीका लगाने के लिए शिविर में आए। डॉ. चौधरी ने बताया कि पीएचसी तथा राटन के अलावा नगर के गायत्री मंदिर चौक पर भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राटन स्थिति शिविर में आशा कार्यकर्ता बिजली देवी, मधुमाला देवी, राधा देवी, इंद्रा कुमारी, जीविका सीएम शिला देवी, सरपंच चंपा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जीतू, सुरेश राम, शांति देवी, राजकुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान आदि लोगों ने घर-घर घूमकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते देखे गए। टीकाकरण हेतु कैम्प में बखरी पीएचसी से डा. मो.कलाम, एएनएम मितिलेश सिन्हा, बेबी कुमारी, डाटा ऑपरेटर आदित्य आनंद आदि कर्मी शामिल थे। वहीं जांच दल में डॉ.अरुण कुमार, एएनएम खुशबू कुमारी, लैब टेक्निशियन मनोज कुमार द्वारा कुल 65 व्यक्तियों का वीटीएम सैंपल लिया गया।

कोविड 19 के निर्देश के उल्लंघन में तीन यात्री वाहन से वसूले गए छह हजार जुर्माना

झमटिया ढाला के समीप एनएच -28 पर शनिवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में यात्री वाहन व मास्क चेकिग चेकिग की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि चेकिग अभियान में तीन बस से 50 प्रतिशत से अधिक सवारी बैठाने को लेकर प्रति बस दो हजार रुपए कुल छह हजार रुपया जुर्माने की राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र एनएच 28 समेत विभिन्न सड़कों अलग अलग टीम बनाकर लगातार यह अभियान चलाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी