कोरोना जांच : आधे घंटे तक फूली रहती हैं जांच कराने वालों की सांसें

बेगूसराय सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:45 PM (IST)
कोरोना जांच : आधे घंटे तक फूली रहती हैं जांच कराने वालों की सांसें
कोरोना जांच : आधे घंटे तक फूली रहती हैं जांच कराने वालों की सांसें

बेगूसराय : सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। जबकि किट समाप्त होने या निर्धारित टार्गेट से अधिक बीमार के आ जाने की सूरत में ही इस जांच को रोका जाता है। मगर जिन लोगों की जांच हो जाती है, वे रिपोर्ट के इंतजार में या तो वहीं बैठे रहते हैं या फिर चले जाते हैं। जो बैठे रहते हैं उनकी न सिर्फ सांसें फूली रहती हैं, बल्कि उनके धड़कन भी काफी तेज हो जाते हैं

जांच के बाद रिपोर्ट लेने आई मनीषा, रुबैदा, रवींद्र सिंह, मनोज दास, महेश, ममता देवी आदि ने बताया कि सच में रिपोर्ट का इंतजार काफी कठिन है। हम लोगों ने सुबह में जांच कराई थी, अब रिपोर्ट लेने आए हैं। पता नहीं रिपोर्ट में क्या निकले। वहीं, काउंटर पर बैठे एक कर्मी ने बताया कि किट से जांच के बाद कुछ ही लोग रिपोर्ट के इंतजार में यहां बैठते हैं। अधिकतर लोग वापस चले जाते हैं। इसमें डरने जैसी बात नहीं है, बस सर्तक रहने की जरूरत है, अभी सामने खिड़की पर जितने लोग खड़े इसमें कौन निगेटिव और कौन पॉजिटिव है, किसी को पता नहीं है, सब सटकर खड़े हुए हैं, बार-बार सभी से आग्रह किया जाता है कृपया दूरी बनाकर खड़े हों, मगर लोग मानते नहीं हैं। जैसे रिपोर्ट में जिसके नाम के साथ पॉजिटिव की घोषणा होती है, सब इधर-उधर भागने लगते हैं। जबकि उन्हें पहले से ही दूरी बनाकर रखनी चाहिए थी। ऐसे लोग फिर से सशंकित हो जाते हैं और कुछ दिनों बाद फिर से जांच कराने पहुंच जाते हैं।

chat bot
आपका साथी