हर दिन रिकार्ड बना रहा कोरोना, एक दिन में 333 मिले नए संक्रमित

बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रिकार्ड बना रहा है। यहां शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:49 PM (IST)
हर दिन रिकार्ड बना रहा कोरोना, एक दिन में 333 मिले नए संक्रमित
हर दिन रिकार्ड बना रहा कोरोना, एक दिन में 333 मिले नए संक्रमित

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रिकार्ड बना रहा है। यहां शनिवार को 301 तो रविवार को 283 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। वहीं सोमवार को एक दिन में 333 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 310 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 37 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। अब यहां स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 08 हजार 465 हो गई है। वर्तमान में यहां एक्टिव मामलों की संख्या 01 हजार 800 पर पहुंच गई है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि सभी नए संक्रमित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है। साथ ही प्रभावितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिग एवं आवश्यकता अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जा रहा है।

नियंत्रण कक्ष में करें संपर्क : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए कोविड-19 मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा व परामर्श उपलब्ध कराने के लिए समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है। डीएम ने कोविड-19 के संबंध में जानकारी, परामर्श व शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों से नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर संपर्क करने की अपील की है। किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण यथा- खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य लक्षण महसूस होने पर नजदीक के चिकित्सा केंद्र में संपर्क करने की अपील भी उन्होंने लोगों से की है। ताकि ससमय जांच एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी