सीओ कहती हैं नाजिर से मिलने और नाजिर कहते हैं अगले दिन आने

बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र की चमथा तीन पंचायत के चक्की गांव के सात अग्नि प्रभावित परिवार घटना के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:35 PM (IST)
सीओ कहती हैं नाजिर से मिलने और नाजिर कहते हैं अगले दिन आने
सीओ कहती हैं नाजिर से मिलने और नाजिर कहते हैं अगले दिन आने

बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र की चमथा तीन पंचायत के चक्की गांव के सात अग्नि प्रभावित परिवार घटना के महीनों बाद भी सरकारी सहायता नहीं मिलने से निराश हैं। ये लोग प्रतिदिन अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सीओ से गुहार लगाने पर नाजिर से मिलने को कहती हैं। नाजिर से मिलने पर अगले दिन आने की बात कहकर टाल मटोल किया जा रहा है। हमलोगों का अगले दिन कब आएगा, नहीं जानते। इस संबंध में सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि जल्द ही प्रभावितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

अग्नि प्रभावित दरोगी महतो, सोली महतो, सुबोध महतो, जितेंद्र महतो, सियाराम महतो, जुल्मी महतो आदि ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि करीब एक बजे बिजली तार से निकली चिगारी से उन लोगों के सात घर जलकर राख हो गए थे। घटना के पश्चात संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पूछताछ एवं स्थल निरीक्षण के पश्चात अगले दिन उन लोगों को पॉलीथीन उपलब्ध कराया गया। कर्मचारी द्वारा बताया गया कि जांच रिपोर्ट अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बाद विधि सम्मत मिलने वाली सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभावितों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ नेहा कुमारी से मिलकर सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। सीओ ने अंचल नाजिर को बुलाकर सभी पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया। परंतु, अब तक उक्त लोगों को सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। प्रभावितों ने बताया कि सीओ से गुहार लगाने पर नाजिर से मिलने एवं नाजिर से मिलने पर अगले दिन आने की बता कहकर टाल मटोल किया जा रहा है। इस संबंध में सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सभी प्रभावितों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ उनकी पहचान के तौर पर अंचल कार्यालय आने को कहा गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधि के नहीं आने के कारण सरकारी सहायता उपलब्ध कराने में देरी हो रही है।

chat bot
आपका साथी