स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट प्रवाहित होने से सफाई मजदूर की मौत

बेगूसराय रविवार को कचहरी रोड के बड़ी पोखर अंबेडकर चौक के समीप करंट प्रवाहित स्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:36 PM (IST)
स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट प्रवाहित होने से सफाई मजदूर की मौत
स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट प्रवाहित होने से सफाई मजदूर की मौत

बेगूसराय : रविवार को कचहरी रोड के बड़ी पोखर अंबेडकर चौक के समीप करंट प्रवाहित स्ट्रीट लाइट के पोल की चपेट में आने से साइकिल सवार सफाई मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर वार्ड 44 निवासी सिघेश्वर राम के 48 वर्षीय पुत्र निहाल कुमार के रूप में की गई। स्वजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को ले लाखों के समीप एनएच 31 को जाम कर बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी दीपक कुमार व नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया।

जानकारी के अनुसार निहाल काली स्थान चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में सफाई कर्मचारी का काम करते थे। सुबह की पाली की ड्यूटी खत्म कर वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बड़ी पोखर की तरफ से निकलने वाले रास्ते के ठीक सामने डिवाइडर के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से उनकी साइकिल सट गई, इसके बाद वे करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट का पैनल खुला है और नंगे तार बाहर निकला है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार फोन करने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जाता है। अब तक दर्जनों लोग इस पोल से झटका खा चुके हैं। घटना के बाद मलिक टोला के लोगों ने मृतक की पहचान कर उनके स्वजनों को जानकारी दी। इधर नगर थाना पुलिस ने दारोगा मनेश कुमार ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में मृतक के पुत्र मनीष कुमार के बयान पर अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी