पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत

बेगूसराय। प्रखंड की मालीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के रानीचक गांव में सोमवार की सुबह दो वर्षीय बच्ची खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की पहचान रानीचक गांव निवासी सुरेश महतो की पुत्री के रूप में की गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:24 PM (IST)
पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत
पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत

बेगूसराय। प्रखंड की मालीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के रानीचक गांव में सोमवार की सुबह दो वर्षीय बच्ची खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की पहचान रानीचक गांव निवासी सुरेश महतो की पुत्री के रूप में की गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के चलते सभी छोटे-बड़े गड्ढे में पानी भर गया है। गांव से निकलने तक का रास्ता टूट चुका है। लोगों के घर आंगन में अभी भी पानी जमा हुआ है। इसी का नतीजा है कि बच्ची घर के बगल में ही खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में किसी तरह गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि मालीपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र साहनी ने की है।

chat bot
आपका साथी