मुख्यमंत्री ने भोजन करने वाले व्यक्तियों से लिया भोजन संबंधी फीडबैक

बेगूसराय लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ले जरूरतमंदों के लिए संचालित सामुदायिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:55 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने भोजन करने वाले व्यक्तियों से लिया भोजन संबंधी फीडबैक
मुख्यमंत्री ने भोजन करने वाले व्यक्तियों से लिया भोजन संबंधी फीडबैक

बेगूसराय : लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ले जरूरतमंदों के लिए संचालित सामुदायिक किचन का वर्चुअल जायजा सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली बल्कि वहां भोजन करने वाले व्यक्तियों से भी भोजन संबंधी फीडबैक लिया। वहां नियमित रूप से भोजन करने वाले सुनील महतो, वकील महतो, शत्रुघ्न महतो, रामनरेश महतो आदि से दिए जा रहे भोजन के संबंध में बातचीत भी की। इस दौरान डीएम अरविद कुमार वर्मा से उन्होंने जरूरतमंदों के साथ-साथ डीसीएचसी एवं सीसीसी में भर्ती मरीजों की देख-रेख में लगे परिजन व अटेंडेंट के लिए संचालित सामुदायिक किचन के संबंध में भी जानकारी हासिल की। इस क्रम में डीएम ने लॉकडाउन के दौरान जिला व अनुमंडलों में निर्धन, निराश्रित, निश्श्क्त एवं अन्य जरूरतमंदों के भोजन की संभावित समस्या तथा डीसीएचसी एवं सीसीसी में भर्ती मरीजों के देखरेख में लगे परिजन व अटेंडेंट के लिए संचालित सामुदायिक किचन के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बस पड़ाव में संचालित किचन में 1856, सामुदायिक भवन बाघा में 596, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में 126, ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा में 850, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में 485, मध्य विद्यालय छोटी बलिया में 624 तथा परिषद मध्य विद्यालय मंझौल में 67 लोगों को अब तक भोजन कराया गया है। मौके पर नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा, सीओ उत्पल हिमवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।

बखरी (बेगूसराय) : सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखरी में संचालित कम्युनिटी किचन का वर्चुअल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने नगर के वार्ड 15 के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी में चल रहे सामुदायिक किचन में मौके पर खाना खा रहे लोगों से बातचीत की तथा भोजन के स्वाद, उसकी क्वालिटी तथा साफ-सफाई की जानकारी ली। सीएम ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की। मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार पांडे, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, स्थानीय पार्षद नीरज नवीन, प्रवीण कुमार जय, सिधेश आर्य, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीईओ अरविद कुमार सिन्हा, सीआइ नीतिन कुमार, नगर जेई दिलीप कुमार, एसआइ ओमप्रकाश कुमार, नैयर आलम, रविरंजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी