30 बेड के साथ सीएचसी चेरिया बरियारपुर तीसरी लहर के लिए तैयार

बेगूसराय कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए सीएचसी चेरिया बरियारपुर पूर्णरुपेण तैय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:34 PM (IST)
30 बेड के साथ सीएचसी चेरिया बरियारपुर तीसरी लहर के लिए तैयार
30 बेड के साथ सीएचसी चेरिया बरियारपुर तीसरी लहर के लिए तैयार

बेगूसराय : कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए सीएचसी चेरिया बरियारपुर पूर्णरुपेण तैयार है। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच 30 शैय्या का बेड लगा हुआ है, लेकिन कर्मियों की संख्या पर ध्यान नहीं दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर से इतने कम कर्मियों के साथ कहां तक लड़ाई लड़ी जा सकती है, यह समय बताएगा।

कोरोना की तीसरी लहर के लिए क्या है तैयारी :

30 शैय्या वाले सीएचसी चेरिया बरियारपुर में बेड लगे हुए हैं। आक्सीजन के लिए 20 सिलेंडर के साथ आठ आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 25 आक्सीमीटर एवं 15 थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा मेडिसिन भी उपलब्ध हैं। इसमें एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी दो हजार टेब्लेट्स, डाक्सीसाइक्लिन 100 एमजी बीस हजार, आइवरमैक्टिन पांच सौ पीस, विटामिन- सी एक हजार, पारासीटामोल एक हजार, कैल्शियम पचास हजार, आयरन 20 हजार एवं विटामिन बी काम्प्लेक्स दो हजार उपलब्ध हैं। साथ ही दो एंबुलेंस तैयार हैं।

कर्मियों की है कमी

सीएचसी में चिकित्सक एवं एक्सपर्ट टेक्निशियन की कमी है। कंपाउंडर के पद रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा बेड के अनुसार डाटा आपरेटर की संख्या में भी कमी है।

वैक्सीनेशन एवं जांच की प्रक्रिया तेज

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएचसी के द्वारा वैक्सीनेशन एवं जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जानकारी अनुसार, अब तक 18 हजार 647 लोग वैक्सीन ले चुके हैं। शुक्रवार को चार केंद्रों अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सकरौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़कुढ़वा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी चेरिया बरियारपुर एवं परिषद मध्य विद्यालय मंझौल के वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगों को वैक्सीन दी गई।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रचार-प्रसार तेज

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार तेज कर दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पीरामल फाउंडेशन, धर्म गुरु एवं जनप्रतिनिधि टीकाकरण के लिए लोगों प्रेरित करने में जुटे हुए हैं।

कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डा. रामकुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सीएचसी बिल्कुल तैयार है। संसाधन उपलब्ध हैं। विभागीय निर्देशानुसार और तैयारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी