वैश्य समुदाय से एकजुट होने का आह्वान

की आवश्यकता है। उक्त बातें सदर प्रखंड की सूजा पंचायत में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार रौशन ने कहीं। संरक्षक सह पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जो राजनीतिक दल हमारे समाज के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:14 AM (IST)
वैश्य समुदाय से एकजुट होने का आह्वान
वैश्य समुदाय से एकजुट होने का आह्वान

बेगूसराय। बेगूसराय जिले में वैश्य समुदाय के विभिन्न जातियां पूरे आबादी के 20 फीसद है और आबादी के अनुपात में जिले के सात विधानसभा में से तीन विधानसभा पर हमारी दावेदारी रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष की आवश्यकता है। उक्त बातें सदर प्रखंड की सूजा पंचायत में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार रौशन ने कहीं। संरक्षक सह पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जो राजनीतिक दल हमारे समाज के प्रत्याशी को टिकट देगी, संगठन उसी राजनीतिक दल का समर्थन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक राम चरित्र साहु ने वैश्य समुदाय पर आए दिन बढ़ रहे अपराध पर चिता व्यक्त की। बैठक को महासचिव मिटु सोनी, सचिव सह नगर पार्षद हेमंत कुमार पिकू, अवध शर्मा, अजय कुमार साहू, कुंदन कुमार, दिनेश साहू, शिव नंदन प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया। मौके पर सूजा पंचायत समेत आस-पास के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

chat bot
आपका साथी