शहर में 100 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा व्यवसायी महासंघ

बेगूसराय। शहर में बढ़ते अपराध और अपराध के बाद अपराधियों का सुराग तलाशने के लिए जिला व्यवसायी महासंघ चिन्हित 100 विभिन्न चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा। उक्त निर्णय श्रीकृष्ण नगर स्थित महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष वरूण कुमार समेत दर्जन भर विभिन्न व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:57 PM (IST)
शहर में 100 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा व्यवसायी महासंघ
शहर में 100 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा व्यवसायी महासंघ

बेगूसराय। शहर में बढ़ते अपराध और अपराध के बाद अपराधियों का सुराग तलाशने के लिए जिला व्यवसायी महासंघ चिन्हित 100 विभिन्न चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा। उक्त निर्णय श्रीकृष्ण नगर स्थित महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष वरूण कुमार समेत दर्जन भर विभिन्न व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में महासंघ के सौजन्य से निर्मित पुलिस पिकेट की स्थापना, पुलिस गश्ती तेज किए जाने, व्यवसायियों के खिलाफ हुए अपराध व पुलिस कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर महासंघ के महासचिव अजीत कुमार गौतम ने कहा कि हाल में मुख्य बाजार स्थित हार्डवेयर व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में पुलिस कार्रवाई का सिफर होना चिता का विषय है। शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर से निकास व प्रवेश द्वार को चिन्हित कर जहां सीसीटीवी लगाया जाएगा, वहीं व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। हाल के दिनों में शहर में हुई कई लूट की घटनाओं को देखते हुए सभी मुख्य चौक-चौराहों पर कैमरा लगाया जाएगा। कैमरा लगने से निश्चित रूप से अपराध में कुछ कमी आएगी। व्यवसायी संघ ने रात्रि में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग भी थानाध्यक्ष से की। बैठक में खाद्यान्न व्यवसायी संघ के राजेन्द्र राजा, आलू प्याज व्यापारी संघ के संजय कुमार नीलू, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के बबन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर, कोषाध्यक्ष मनमोहन राय, हार्डवेयर व्यवसायी संघ के राजीव कुमार, होटल व्यवसायी संघ के राहुल कुमार, पारस कुमार, गौरव भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी