उप मुख्यमंत्री के जीएसटी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का व्यवसायियो ने जताया विरोध

बेगूसराय। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा जीएसटी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का शहर के व्यवसायियों ने विरोध जताते हुए उसमें हिस्सा नहीं लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीएसटी कार्यालय में पदाधिकारियों वकीलों और व्यवसायियों के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग होना था। जिसमें जीएसटी के बारे में चर्चा की जानी थी। इस चर्चा में व्यवसायी शामिल नहीं हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:13 AM (IST)
उप मुख्यमंत्री के जीएसटी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का व्यवसायियो ने जताया विरोध
उप मुख्यमंत्री के जीएसटी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का व्यवसायियो ने जताया विरोध

बेगूसराय। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा जीएसटी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का शहर के व्यवसायियों ने विरोध जताते हुए उसमें हिस्सा नहीं लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीएसटी कार्यालय में पदाधिकारियों, वकीलों और व्यवसायियों के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग होना था। जिसमें जीएसटी के बारे में चर्चा की जानी थी। इस चर्चा में व्यवसायी शामिल नहीं हुए। खाद्यान्न व्यवसायिक संघ के सचिव राजेंद्र कुमार राजा ने बताया कि शहर में व्यवसायियों पर हो रहे आपराधिक हमले, हत्या और चोरी की वारदात पर लगाम नहीं लग पा रहा है। इस वजह से व्यवसायी पुलिस- प्रशासन से काफी नाराज दिख रहे हैं। जिले के व्यवसायी लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का उछ्वेदन और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया था कि मंगलवार को उप मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिग का विरोध करना है। विरोध करने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद हिसारिया, प्रकाश टिबड़ेवाल, प्रेम मंगोतिया, विष्णु मंगोतिया, जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू सोनी, सचिन कुमार, रवि प्रकाश, मनोज कुमार, संजय कुमार नीलू सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी