नवचयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक

बेगूसराय। बुधवार को खरमौली गांव में वीरपुर प्रखंड की नव चयनित सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 05:54 PM (IST)
नवचयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक
नवचयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक

बेगूसराय। बुधवार को खरमौली गांव में वीरपुर प्रखंड की नव चयनित सेविकाओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में नौला, डीह पर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी, गेन्हरपुर, पर्रा, जगदर समेत विभिन्न पंचायतों की नवचयनित सेविकाओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता वीरपुर पूर्वी पंचायत की सेविका सोनी कुमारी ने की। इस दौरान सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया।

बैठक में मानदेय भुगतान करने, आंगनबड़ी विकास समिति का खाता खोलने, विभागीय मोबाइल की मांग समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। नव चयनित सेविका रुकमणि कुमारी, अल्पना कुमारी, कुमकुम रानी, रीना कुमारी, सुनैना कुमारी आदि ने कहा कि विभागीय अधिकारी नव चयनित सेविकाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। एक तरफ जहां जिले के लगभग सभी प्रखंडों में नव चयनित सेविकाओं के बीच मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, दूध का पैकेट, विभिन्न प्रकार की पंजी समेत कई अन्य आवश्यक चीजों का वितरण किया जा चुका है, परंतु वीरपुर प्रखंड में अभी तक किसी तरह की सुविधा सेविकाओं को नहीं दी गई है। बैठक में सर्वसम्मति से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया। प्रतिनिधिमंडल संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपेंगे। मौके पर सेविका सोनी कुमारी, सावित्री कुमारी , रमता कुमारी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, रीता कुमारी, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, जन्नतुन खातून आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी