लाभार्थी को एक-एक गुलाब का फूल देकर किया जाएगा सम्मानित : एसडीओ

बेगूसराय वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार और सक्षम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:11 PM (IST)
लाभार्थी को एक-एक गुलाब का फूल देकर किया जाएगा सम्मानित : एसडीओ
लाभार्थी को एक-एक गुलाब का फूल देकर किया जाएगा सम्मानित : एसडीओ

बेगूसराय : वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार और सक्षम है। कोरोना की रोकथाम के लिए कोविड का टीका दिया जाएगा। शनिवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में सौ स्वास्थकर्मियों को टीका दिया जाएगा। इसकी तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सीओ सुजीत सुमन, पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार बरौनी पीएचसी पहुंचे एवं निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ ने बताया कि हर लाभार्थी को एक-एक गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जाएगा। जिले में आठ स्वास्थ्य संस्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है। इसमें बेगूसराय सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी, ग्लोकल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल बलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर , अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा शामिल है। उन्होंने टीकाकरण जागरुकता के लिए एक बड़ा फ्लैक्स बैनर लगाने, वेब कास्टिग करने के लिए यंत्र लगाने, टीकाकरण स्थल को सैनिटाइज करने सहित अन्य निर्देश दिए। पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि टीका का डोज 0.5 एमएल है। पुन: सेकेंड डोज 28 दिन पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीका के लिए प्रतीक्षा केंद्र कक्ष, टीकाकरण सत्र स्थल एवं अवलोकन कक्ष बनाया गया है। टीम में डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. मो जफर को रैपिड रिस्पांस टीम में शामिल किया गया है। इसकी मॉनिटरिग के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर टीमें बनाई गई है। मौके पर अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज, लेखापाल सुबोध कुमार, बीटीओ कृष्ण कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी