मतदान केंद्रों की व्यवस्था की निरीक्षण करने को पहुंचे बीडीओ

बेगूसराय। प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के लिए प्रखंड के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम गुरुवार को पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मालीपुर कोरैय गढ़पुरा दुनही आदि का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:49 PM (IST)
मतदान केंद्रों की व्यवस्था की निरीक्षण करने को पहुंचे बीडीओ
मतदान केंद्रों की व्यवस्था की निरीक्षण करने को पहुंचे बीडीओ

बेगूसराय। प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं के निरीक्षण के लिए प्रखंड के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम गुरुवार को पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मालीपुर, कोरैय, गढ़पुरा, दुनही आदि का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रुप से मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पेयजल की सुविधा, दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं मतदान केंद्रों तक के पहुंच पथ का भी निरीक्षण किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित सुविधाओं की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना है, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इसको लेकर जिस मतदान केंद्रों पर त्रुटियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। कोई भी राजनीतिक दल के नेता एवं कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई सामग्री का वितरण सहित अन्य गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी