बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन उर्फ पायल की हुई पेशी, जानिए मामला Bhagalpur News

24 नवंबर 2018 को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने ट्रेन से उतरे शहादत हुसैन उर्फ पायल की गिरफ्तारी तब हुई थी जब उसकी ट्रेन ही छूट गई थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:23 PM (IST)
बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन उर्फ पायल की हुई पेशी, जानिए मामला Bhagalpur News
बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन उर्फ पायल की हुई पेशी, जानिए मामला Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। छठे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहित शंकर की अदालत में बांग्लादेशी कैदी शहादत हुसैन उर्फ पायल की पेशी हुई। विशेष लोक अभियोजक श्रीधर सिंह ने रेल थाने में तैनात सिपाही उदय कुमार सिंह की गवाही कराई। न्यायालय ने अब तक जब्त स्मैक समेत अन्य नशीली टिकिया की फारेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आने पर फिर से स्मार पत्र देने का निर्देश दिया।

मालूम हो कि 24 नवंबर 2018 को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने ट्रेन से उतरे शहादत हुसैन उर्फ पायल की गिरफ्तारी तब हुई थी जब उसकी ट्रेन ही छूट गई थी। पानी लेने गए शहादत को पता नहीं चल सका कि उसकी ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई थी। उस दौरान रेल पुलिस ने उसे संदिग्ध हालत में देख पूछताछ की थी।

उसने खुद को बांग्लादेशी बताया तो रेल थानाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने तब उससे पासपोर्ट आदि की मांग की जिसे वह दिखा नहीं सका। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली में रहकर नाइट क्लबों, हुक्का बार आदि जगहों पर ड्रग्स की आपूर्ति किया करता था। रेल पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक के अलावा नशीली टिकिया आदि बरामद हुई थी। उसके विरुद्ध विदेशी अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

chat bot
आपका साथी