कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर बलिया का मॉल व मोबाइल स्टोर सील

बेगूसराय। कोविड- 19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने एवं पुलिस की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बलिया के विवेक बाजार स्थित मॉल को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया। वहीं पटेल चौक से पश्चिम स्थित एक मोबाइल स्टोर को भी सील किया गया। बलिया पुलिस ने एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार के निर्देश पर सीओ अमृतराज बंधु एवं थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. रविद्र मोहन प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्टोर और मॉल को अगले तीन दिनों के लिए सील किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 05:47 PM (IST)
कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर बलिया का मॉल व मोबाइल स्टोर सील
कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर बलिया का मॉल व मोबाइल स्टोर सील

बेगूसराय। कोविड- 19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने एवं पुलिस की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बलिया के विवेक बाजार स्थित मॉल को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया। वहीं पटेल चौक से पश्चिम स्थित एक मोबाइल स्टोर को भी सील किया गया। बलिया पुलिस ने एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार के निर्देश पर सीओ अमृतराज बंधु एवं थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. रविद्र मोहन प्रसाद ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्टोर और मॉल को अगले तीन दिनों के लिए सील किया है।

बताया गया कि विगत 31 मार्च को स्थानीय पुलिस द्वारा पटेल चौक स्थित मोबाइल स्टोर एवं विवेक बाजार स्थित मॉल की जांच की गई थी। इस दौरान स्टोर में थर्मल स्क्रीनिग एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी। कोई भी लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे और ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था।

इसको लेकर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. रविद्र मोहन प्रसाद के द्वारा जांच रिपोर्ट का पत्र एसडीओ को भेजा। इसके बाद एसडीओ के आदेश पर शुक्रवार को सीओ अमृतराज बंधु को दंडाधिकारी नियुक्त कर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मोबाइल स्टोर एवं मॉल को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया। प्रशासन का सख्त आदेश है कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर सामान की खरीदारी करते पकड़े जाएंगे तो संबंधित दुकान और दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी