पहली सोमवार पर बाबा हरिगिरिधाम मंदिर परिसर रहा सूना-सूना

गढ़पुरा बेगूसराय। मिथिलांचल के प्रसिद्ध बाबा हरिगिरिधाम में सावन के महीने में बोल बम के नारा से जयकारा लगाता था। इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सावन की पहली सोमवारी सूना सूना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:12 AM (IST)
पहली सोमवार पर बाबा हरिगिरिधाम मंदिर परिसर रहा सूना-सूना
पहली सोमवार पर बाबा हरिगिरिधाम मंदिर परिसर रहा सूना-सूना

गढ़पुरा, बेगूसराय। मिथिलांचल के प्रसिद्ध बाबा हरिगिरिधाम में सावन के महीने में बोल बम के नारा से जयकारा लगाता था। इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सावन की पहली सोमवारी सूना सूना रहा। धार्मिक न्यास बोर्ड व जिला प्रशासन के द्वारा श्रावणी मेला एवं बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद श्रावण मास के प्रथम दिन सोमवारी को सिमरिया से जल लेकर कई श्रद्धालु पहुंचे थे। जिन्हें बाबा मंदिर में ताला लगा रहने तथा बांस बल्ला से घेरे जाने के बावजूद बरामदे पर ही फूल बेलपत्र और जल अर्पण करना पड़ा। जल अर्पण में भी शारीरिक दूरी का अनुपालन कर रहे थे। धाम विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव एवं सचिव लक्ष्मीनारायण मिश्र प्यारे ने बताया कि पूरे सावन के लिए बाबा भोलेनाथ के दर्शन की व्यवस्था निश्शुल्क ऑनलाइन की गई है। परंतु, जल अर्पण एवं पूजा पाठ के लिए मंदिर के पट को प्रशासन के निर्देश पर बंद रखा गया है। परंतु, कोविड-19 के चलते सब कुछ बदल गया। मंदिर के बाहर बरामदे पर ही फूल और बेलपत्र चढ़ाकर एवं जल अर्पण कर श्रद्धालु अपनी मुराद पूरी कर रहे थे। बताया गया है कि मंदिर का पट सिर्फ मंदिर के पुजारी के लिए ही सुबह शाम खोलने की व्यवस्था पूरे सावन भर के लिए की गई है।

chat bot
आपका साथी