अकीदत और एहतराम से मनी ईद मिलादुन्नबी

बेगूसराय हजरत मुहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश बारह रबीउल अव्वल पर आयोजित होने वाले ईद मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:41 PM (IST)
अकीदत और एहतराम से मनी ईद मिलादुन्नबी
अकीदत और एहतराम से मनी ईद मिलादुन्नबी

बेगूसराय : हजरत मुहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश बारह रबीउल अव्वल पर आयोजित होने वाले ईद मिलादुन्नबी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई गई। मौके पर अकीदतमंदों ने नियाज फातिहा तथा कुरान का पाठ कर दुआएं की।

बखरी में हजरत मुहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश बारह रबीउल अव्वल पर आयोजित होने वाले ईद मिलादुन्नबी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई गई। मौके पर अकीदतमंदों ने नियाज फातिहा तथा कुरान का पाठ कर दुआएं की, हालांकि कोरोना गाइडलाइन के तहत इस वर्ष भी लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी निकालने से गुरेज किया। मालूम हो कि इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत 570 ई. को बारह रबीउल अव्वल के दिन सुबह सादिक के वक्त हुई थी।

बलिया में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस निकाला गया एवं इस्लामिक पुस्तकों का वितरण किया गया। लखमिनियां में जमात-ए-इस्लामी शाखा के द्वारा बलिया के कई पदाधिकारियों को इस्लामिक किताब वितरण किया गया। अनुमंडल अस्पताल व उमा नर्सिंग होम में भर्ती रोगियों के बीच फल का वितरण किया गया। इसका नेतृत्व जमात-ए-इस्लामी लखमिनियां के स्थानीय अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन के द्वारा बलिया में पदाधिकारी से भेंट कर हिदी भाषा में मुहम्मद साहब की जीवनी से संबंधित अनुवादित कुल सात किताबें हर पदाधिकारी को दिया गया। इसमें बलिया एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी डा. कुमार वीर धीरेंद्र, बलिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, वीडियो सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार, बलिया थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, डा. रामानुज शर्मा एवं डा. संजय कुमार शामिल थे। लखमिनियां से अल्ला रखा कमेटी के मो. सैफी के नेतृत्व में सद्दाम, सन्नी, मोफिज, शाहिद, निशात सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मामू भांजा मजार पर पहुंचकर फातेहा किया।

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में इस अवसर पर रसीदपुर पंचायत में मोहम्मद जमाल, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद रजा, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नूर, मोहम्मद नाजीर के नेतृत्व में वार्ड संख्या चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ 10 एवं 11 में मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब के विचारों को अपनाने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया।

साहेबपुर कमाल में ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर मंगलवार को सनहा उत्तरी पंचायत के फैजपुर बरबिघी से जुलूस अहमदगंज स्थित हाजी दादा मजार तक पहुंचा। बीडीओ राजेश रंजन, सीओ जयकृष्ण प्रसाद, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के संस्थापक मो. शाहिद इकबाल अतहर, शिवजी सिंह, मनोज कुमार, मो. तनवीर, बिजेंद्र यादव, मो. जावेद अख्तर, अब्दुल हाफिज एवं मुख्तार आदि मौजूद थे। इस अवसर सभी नवाजियों द्वारा हाजी दादा मजार पर चादरपोशी की।

बीहट के बरौनी औद्योगिक क्षेत्र देवना चौक मजार शरीफ से मंगलवार को मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस निकाला गया। जुलूस जैमरा एनएच 31 देवना चौक से नारेबाजी करते हुए मजार शरीफ पहुंचा। इस अवसर पर मौलाना मुस्ताक अहमद, मो. मासूम खान, मो. इरफान, हाफिज, मो. तौफीक खान, मौलाना बरकाती, शफी अहमद, मो. तबरेज खान, मो. गुड्डू, मो. शाजिद खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी